डॉ. अशोक कुमार मिश्रा की नवप्रकाशित पुस्तक “ जनसंचार माध्यमों का विकास और प्रभाव ” पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के साथ
ही जनमानस के लिए पठनीय, उपयोगी और महत्वपूर्ण है। 15 अध्यायों में विभक्त इस पुस्तक के माध्यम से भारत में जनसंचार के विकास
क्रम को निर्धारित करते हुए जनमानस, समाज और राष्ट्र पर
उसके प्रभावों पर प्रकाश डाला गया है। यह पुस्तक मुद्रित पत्रकारिता, इलेक्ट्रानिक मीडिया और वैकल्पिक जनसंचार
माध्यमों की प्रवृत्तियों और विशेषताओं की सूक्षमता से रेखांकित करती है। पुस्तक
की विषयवस्तु को सारगर्भित बनाने का प्रयास किया गया है। इसकी भाषा सहज, सरल और संप्रेषणीय है। पुस्तक आनलाइन बिक्री के लिए
एमेजान डाट इऩ पर उपलब्ध है।
Tuesday, June 9, 2020
पत्रकारिता एवं जनसंचार पर डॉ. अशोक की पुस्तक प्रकाशित
Labels:
जनसंचार,
डॉ. अशोक कुमार मिश्रा,
पत्रकारिता,
मीडिया,
विश्वविद्यालय,
शिक्षा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Very useful information Sir
Post a Comment